मस्जिद में चोरी और ज़ियारतगाहों की शहादत
आतंकवादी नैनवा प्रांत में ज़ियातगाहों को शहीद करने के साथ ही साथ मस्जिदों से चोरी भी कर रहे हैं।
टीवी शिया इराक़ी सूत्रों ने सूमरिया न्यूज़ की साइट को बताया कि कल रात को हथियारबंद लोगों ने मूसल के बाबुल तौब नामी स्थान पर अलख़िज़र और अल साबूनजी नामक मस्जिदों पर हमला किया और वहां रखे जनरेटर और दूसरे समान को चुरा लिया।
नैनवा प्रांत के एक सूत्र ने भी बताया कि isis के आतंकवादियों ने पूर्वी मूसल में एक ज़ियारतगाह को बम से उड़ा दिया।
स्पष्ट रहे कि अभी दो दिन पहले की इन आतंकवादियों ने नबी -ए- ख़ुदा हज़रत यूनुस की क़ब्र को खोद दिया था औऱ आपने नाम से बनी एक मस्जिद को भी शहीद कर दिया था।
नई टिप्पणी जोड़ें