इराक़ी वायु सेना के हमले में isis का मुखिया अबू बक्र बग़दादी घायल
इराक़ में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के मुखिया अबू बक्र के घायल होने के समाचार हैं।
इराक़ की सूमरिया न्यूज़ वेबसाइट ने इराक़ी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि सेना द्वारा अलअंबार प्रांत के पश्चिम में स्थित क़ाएम नगर पर किए गए हवाई आक्रमण में आईएसआईएस का मुखिया अबू बक्र बग़दादी घायल हो गया है। सूत्रों ने बताया है कि यह हवाई आक्रमण गुरुवार की रात किया गया और इसमें बड़ी संख्या में आईएसआईएस के सदस्य मारे गए।
इराक़ के आतंकवाद निरोधी केंद्र ने भी घोषणा की है कि उसके पास इस बात की विश्वस्त जानकारी है कि इराक़ी सेना के युद्धक विमानों द्वारा अलअंबार प्रांत के क़ाएम नगर पर किए गए हवाई हमले में दाइश का मुखिया अबू बक्र बग़दादी घायल हो गया है।
केंद्र ने घोषणा की है कि इस हमले में दाइश के कई बड़े कमांडर भी मारे गए हैं जिनमें सीरिया के अलबू कमाल नगर में इस गुट का कमांडर अबू मुहम्मद तूनिसी भी शामिल है।
नई टिप्पणी जोड़ें