isis: अगर मक्के पर क़ब्ज़ा कर लिया तो काबे को गिरा देंगे


टीवी शिया शिया न्यूज़ से प्राप्त समाचार के अनुसार isis के एक आतंकवादी ने ट्वीटर के अपने पेज पर काबे को गिराने की धमकी दी है और दावा किया है कि काबे में ग़ैरे ख़ुदा की इबादत होती है इसीलिए इसको गिरा देना चाहिए, उसने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह अबू बक्र अल बग़दादी का आदेश है।

 


यह एक ऐसा बयान है जो यह दिखाता है कि अब isis का इरादा सऊदी अरब जाने का है।

isis का यह आतंकी जिसका नाम अब तुराब अल मुक़द्देसी है ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा हैः लोग पत्थर (काबे) को चूमने के लिए मक्के जाते हैं, और यह ख़ुदा के लिए नहीं है, ख़ुदा की क़सम अगर हमने मक्के पर क़ब्ज़ा कर लिया तो काबे को गिरा देंगे।

दाइश की इस धमकी के बाद मलिक अबदुल्लाह ने देश में रेड एलर्ट जारी कर दिया है।

स्पष्ट रहे कि इस समय ट्वीटर में isis के नाम से सैकड़ों पेज मौजूद हैं और इस ट्वीट के सही का ग़लत होने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

नई टिप्पणी जोड़ें