हिन्दुस्तान में मुसलमानों का उबला ख़ून, एक लाख से अधिक शिया सुन्नी इराक़ जाने के लिए तैयार
टीवी शिया रिपोर्ट भारत में शिया और सुन्नी मुसलमानों की एक बड़ी संख्या ने संयुक्त रूप से यह एलान है कि वह इराक में मौजूद मुस्लिम पवित्र स्थलों और औलिया अल्लाह सहित अहले बैत अलैहिमुस्सलाम के रौज़ों की रक्षा के लिए इराक़ जाने के लिए हर समय तैयार हैं।
भारत से शिया और सुन्नी मुसलमानों की इराक में इस्लामी स्थलों और रौज़ों की सुरक्षा के लिए जाने वालों की संख्या लगभग एक लाख के करीब है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि शिया और सुन्नी मुसलमान इस बात पर सहमत हैं कि वे इस बात की अनुमति नहीं देंगे कि इराक़ में दाइश नामी वहाबी तकफ़ीरी गुट इस्लाम और इस्लामी इतिहास को विकृत करते रहें और दुनिया के मुसलमान मूक दर्शक बने रहें।
भारतीय शिया और सुन्नी मुसलमानों का कहना है कि वह इराक में दाइश नामक आतंकवादी गुट की महत्वाकांक्षाओं को धूल में मिलाने के लिए वह किसी भी प्रकार का क़दम उठने में नहीं हिचकेंगे।
दूसीर तरफ़ पश्चिमी देशों की मीडिया ने इस समाचार की पुष्टि करते हुए इसको तोड़ मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की है और यह दिखाने का प्रयत्न किया है कि भारत में isis के विरुद्ध शिया और सुन्नी अलग अलग कार्य कर रहे हैं, जब्कि भारत से प्राप्त समाचार के अनुसार इस मामले में शिया और सुन्नी एकमत हैं और लगभग एक लाख लोगों ने अपना नाम लिखवाया है और ताकि वह इराक़ जाकर इस मनहूस आतंकी संगठन का सफ़ाया कर सकें।
नई टिप्पणी जोड़ें