isis के आतंकवादियों ने हज़रत ग़ौसुल आज़म के सहाबियों की मज़ारें शहीद कर दीं

isis के वहाबी आतंकवादियों ने मूसल में हज़रत ग़ौसुल आज़म अब्दुल क़ादिर जीलानी के सहाबियों की मज़ारों को गिरा दिया है।

यह आतंकवादी जिन्होंने इस्लाम का चोला पहना हुआ हैं और अपने आप को सुन्नी मुसलमानों से जोड़ते हैं, अहलेबैत (अ) ओलेमा और वलियों की मज़ारों का अपमान करना अपना मक़सद बना रखा है।

आज यह लोग उसी बनी उमय्या की सीरत पर चल रहे हैं जिन्होंने इस्लाम को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इसीलिए आज सभी मुसलमानों विशेषकर सुन्नियों को होशियार हो जाना चाहिए और सारी दुनिया को बताना चाहिए कि यह लोग केवल एक आतंकवादी है, इनका इस्लाम या सुन्नियों से कोई लेना देना नहीं है।

नई टिप्पणी जोड़ें