वहाबी आतंकी संगठन isis ने सेक्स जिहाद का टाइम टेबल जारी किया!!


इराक़ में सक्रिय आईएसआईएस के आतंकवादियों के कमांडर ने अलअबांर में अपने सदस्यों के लिए जेहादे निकाह का टाइम टेबल बनाया था।

इराक़ की नून न्यूज़ एजेन्सी ने इस टाइम टेबल को प्रकाशित किया है जिसे इराक़ी सुरक्षा बलों ने आईएसआईएस के आतंकवादियों के एक अड्डे से बरामद किया।

दाइश या आईएसआईएस आतंकवादियों के अड्डे से बरामद दस्तावेज़ से पता चलता है कि इस आतंकवादी गिरोह ने अपने सदस्यों द्वारा सेक्स जेहाद जैसे घिनावने कृत्य के लिए टाइम टेबल बनाया और और गिरोह के हर सदस्य के लिए समय निर्धारित था।


आईएसआईएस की अलफारूक़ नामक एक टुकड़ी के अड्डे से बरामद होने वाले इस टाइम टेबल के अनुसार महिला निकाह मुजाहिद कही जाने वाली महिलाओं को चौबीस घंटों के दौरान आईएसआईएस के विभिन्न सदस्यों के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करना होता है और उसके लिए उस महिला का नाम और किस सदस्य के साथ कितना समय बिताना है यह सब कुछ कमांडर द्वारा बनाए गये टाइम टेबल में लिखा हुआ है।

इराक़ और सीरिया में इस्लामी सरकार की स्थापना के लिए लड़ने का दावा करने वाले यह आंतकवादी केवल इसी प्रकार के कृत्यों पर संतोष नहीं करते बल्कि वह जेहादे निकाह के लिए तैयार न होने वाली महिलाओं के साथ बलात्कार भी करते हैं।

इराक़ की अलइत्तेहाद न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार मूसिल में आईएसआईएस के दो आतंकवादियों ने एक मोहल्ले में घुसने के बाद एक महिला के साथ बलात्कार का प्रयास किया किंतु उन्हें यह अनुमान नहीं था कि यह महिला सशस्त्र हो सकती है।

महिला ने अपने बचाव में दोनों आतंकवादियों पर फायरिंग कर दी जिससे दोनों ही घटना स्थल पर ही मारे गये।

इस से पूर्व भी मौसिल में आईएसआईएस के आतंकवादियों द्वारा बारह महिलाओं के साथ बलात्कार की खबरें आयी थीं।

इसी प्रकार मूसिल में एक कबीले में आईएसआईएस के दो आतंकवादियों को उस समय गोली मार दी गयी थी जब वह एक महिला का अपहरण करने का प्रयास कर रहे थे।

दोनों आतंकवादियों को उस महिला के पति ने गोली मारी थी।  अलइराक़िया टीवी चैनल ने इस रिपोर्ट के साथ कहा कि मूसिल के इस व्यक्ति ने इराक़ की सरकार से अपील की है कि वह आईएसआईएस के आतंकवादियों से कबीले की महिलाओं की रक्षा के लिए सहायता करे।

नई टिप्पणी जोड़ें