नजफ़े अशरफ़ की सुरक्षा के लिये हज़ारों स्वंयसेवकों का जमवाड़ा + चित्र
टीवी शिया इराक़ पर isis आतंकियों के हमले और उसके बाद आयतुल्लाह सीस्तानी के जिहाद के फ़तवे से प्रेरित होकर ग़मास क्षेत्र के हज़ारों लोग शियों के पवित्र शहर नजफ़ अशरफ़ की सुरक्षा के लिए उठ खड़े हुए हैं।
ग़मास के लगभग तीन हज़ार लोग नजफ़े अशरफ़ की सुरक्षा के लिए इस शहरी की सीमाओं पर तैनात हो गए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें