बीजी रिफ़ाइनरी पर क़ब्ज़े की ख़बर झूठी, शिकायत करेगी इराक़ी सरकार
टीवी शिया अलमसला न्यूज़ एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार ऊर्जा मामलों में इराक़ के उप प्रधानमंत्री हुसैन शहरिस्तानी ने कहा हैः इस समय बीजी की रिफ़ाइनरी बहुत अच्छे से कार्य कर रही है, और यह सब इराकी सुरक्षा बलों की हिम्मत और वर्करों की देश भक्ति के कारण संभव हो पाया है।
उन्होंने इस संबंध में कहाः इराक़ी सरकार प्रांस न्यूज़ एजेंसी और रायटर्ज़ की शिकायत करेगी जिन्होंने इराक़ के बारे में ग़लत रिपोर्ट पेश की है और कहा है कि बीजी की रिफ़ाइनरी पर आतंकवादियों का क़ब्ज़ा हो गया है।
उन्होंने आगे कहाः कि मैं इराक़ की जनता और दुनिया को बताना चाहता हूँ कि इस समय इस रिफ़ाइनरी के आप पास के क्षेत्र में जंग चल रही है लेकिन इराक़ी सेना ने आतंकवादियों का डट कर मुक़ाबला किया है और अभी तक कोई भी आतंकवादी रिफ़ाइनरी के अंदर आना तो दूर की बात है इसकी दीवार के पास भी नहीं फटक पाया है, और रिफ़ाइनरी अपनी पूरी क्षमता के अनुसार कार्य कर रही है।
हुसैन शहरिस्तानी ने कहाः यह रिफ़ाइनरी हमेशा से इराक़ी सेना के कंट्रोल में थी और रहेगी, खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ समाचार एजेंसियों ने अपने लाभ के लिए इस बारे में ग़लत रिपोर्ट पेश की थी और कहा था कि इस पर आतंकवादियों का क़ब्ज़ा हो गया है, लेकिन यह ख़बर झूठी थी, और इराक़ी सरकार इन एजेंसियों के विरुद्ध शिकायत करेगा।
नई टिप्पणी जोड़ें