इराक़ी महिलाओं के हाथों दाइशी आतंकियों की मौत का सीरियल जारी है


टीवी शिया (आन लाइन) प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार के दिन बग़दाद में होने वाले धमाकों में 13  लोग मारे गए और दयाली में भी दाइश के हमले में कई लोगों की मौत हुई हैं

लेकिन नैनवा प्रांत से मूसल शहर में जब दाइश के आतंकवादियों ने ज़बर्दस्ती घर में घुसने की कोशिश की तो एक बहादुर इराक़ी महिला ने चार आतंवादियों को मार गिराया।

इसी प्रकार अलसूमरिया चैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार दयालिया प्रांत के पुसिल प्रमुख़ ने बताया है कि ज़ारेईया गांव में एक इराक़ी मलिहा ने एक दाइशी आतंकी को मार गिराया है

इराक़ से प्राप्त ताज़ा समाचार के अनुसार मूसल के पश्चिम में इराक़ी सेना और आतंकवादियों की बीच जंग जारी हैं, दूसरी तरफ़ इराक़ी सेना ने करकूक से आतंकवादियों को मार भगाया है और इस आप्रेशन में 360 से अधिक आतंकवादी नर्क पहुंच गये हैं

नई टिप्पणी जोड़ें