इराक़ी सेना ने मूसल से दाइश को बाहर किया


अलआलम चैनल के रिपोर्टर ने गुरुवार की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इराक़ी वायु सेना के हमले के कारण आतंकवादी संगठन दाइश के आतंकी मूसल छोड़कर रबीआ की तरफ़ भाग खड़े हुए हैं।

रबीआ मूसल के 125 किलोमीटर पश्चिम में सीरिया की सरहद पर स्थित है।

नई टिप्पणी जोड़ें