आतंकी संगठन दाइश ने कर्बला पर हमले की धमकी दी
अलक़ायदा से जुड़े आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड दी लिवैंट (आईएसआईएल) के एक प्रवक्ता ने इस गुट के आतंकवादियों से कहा है कि वे इराक़ की राजधानी बग़दाद की ओर मार्च करें।
आईएसआईएल के प्रवक्ता अबू मोहम्मद अल-अदनानी ने बुधवार को जारी किए गए बयान में कहा कि उनके साथी बग़दाद और पवित्र शहर कर्बला में कार्यवाही करेंगे।
इराक़ी प्रधान मंत्री नूरी अलमालेकि के नेतृत्व की आलोचना करते हुए अदनानी ने कहा कि अपने दुश्मन के मुक़ाबले में नर्म नहीं पड़ना है, अभी तो लड़ाई की आग भड़की भी नहीं है, हां यह बग़दाद और कर्बला में भड़केगी।
ग़ौरतलब है कि मंगलवार को अलक़ायदा से जुड़े इस ख़ूंख़ार आतंकवादी गुट ने मौसूल समेत नैनवा प्रांत और सलाहुद्दीन प्रांत के कुछ हिस्सों पर क़ब्ज़ा कर लिया।
अब यह गुट तिकरित और सामर्रा शहरों पर क़ब्ज़ा करने के लिए हमले कर रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, इराक़ के पड़ोसी देशों सीरिया और सऊदी अरब से बड़ी संख्या में तकफ़ीरी चरमपंथी लड़ने के लिए पहुंच रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें