सीरिया में राष्ट्रपति चुनाव आरम्भ, बश्शार असद ने वोट डाला


सीरिया में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान शुरू हो चुका है। सीरियाई नागरिकों ने आज स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से अपने मत का प्रयोग किया। सीरिया में इस समय पंद्रह करोड़ आठ लाख पैंतालीस हजार लोगों मतदान का अधिकार रखते हैं। सीरियाई चुनाव आयोग ने नौ हजार छह सौ चुनावी क्षेत्रों में 11676 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं।

गौरतलब है कुछ दिनों पहले विदेशों में रहने वाले सीरियाई निवासियों वोट डाले थे।

लोकतंत्र के दावेदार कुछ पश्चिमी देशों ने सीरिया के लोगों को वोट डालने से वंचित रखा है। शाम राष्ट्रपति चुनाव में तीन उम्मीदवार भाग ले रहे हैं।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने राजधानी दमिश्क़ के एक मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दमिश्क़ से मेहर न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों में से एक बश्शार असद ने मालेकी क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसी प्रकार अलमयादीन टीवी चैनल ने राष्ट्रपति चुनाव के आयोजन के लिए सीरियाई अधिकारियों की ओर से दी गयी सुविधाओं की ओर संकेत करते हुए कहा उन लोगों के लिए, जो मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करने में सक्षम नहीं हैं या आतंकवादी हमले के कारण मतदान केन्द्रों पर जाना नहीं चाहते, मोबाइल मतदान केन्द्रों की स्थापना की गयी है।

नई टिप्पणी जोड़ें