इराक़ चुनाव में नूरी मालेकी की पार्टी सबसे अधिक सीटें पाने में सफ़ल रही
इराक़ में चुनाव आयोग ने गत 30 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनावों के परिणामों की औचारिक घोषणा कर दी है।
आरंभि परिणामों के अनुसार प्रधानमंत्री नूरी मालेकी के गठबंधन को 328 सीटों वाली संसद में 95 सीटें मिली हैं।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार को एक संवददाता सम्मेलन में घोषणा की कि बग़दाद प्रांत में नूरी मालेकी के स्टेट आफ़ ला एलायंस को 30 सीटें मिलीं जबकि अन्य 9 प्रांतों में भी यह गठबंधन सबसे अधिक सीटें जीतने में सफल रहा है।
दियाला प्रांत में नूरी मालेका का गठबंधन तीन सीटें प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहा।
नूरी मालेकी के गठबंधन के बाद दूसरे नंबर पर मुक़तदा सद्र के नेतृत्व वाला गठबंधन रहा जिसे 32 सीटें मिलीं, तीसरे नंबर पर अम्मार हकीम की पार्टी अलमुवातिन रही जिसने 29 सीटें जीती हैं।
नूरी मालेकी के गठबंधन को सरकार बनाने के लिए दूसरे दलों के समर्थन की आवश्यकता होगी और पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस संदर्भ में बातचीत की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।
नई टिप्पणी जोड़ें