सामर्रा में इमाम अली नक़ी और इमाम हसन अस्करी के रौज़े पर लगने वाली नई ज़रीह की सबसे पहली तस्वीरें
सामर्रा में इमाम अली नक़ी और इमाम हसन अस्करी अलैहेमुस्सलाम के रौज़े पर लगाई जाने वाली नई ज़रीह बन कर तैयार हैं।
ग़ौर तलब है कि इसी रौज़े में इमाम ज़माना (अ) की माँ नर्जिस ख़ातून (स) और आपकी फूफ़ी हकीमा ख़ातून की भी क़ब्रें हैं।
स्पष्ट रहे कि 2006 में कुछ वहाबी आतंकवादियों ने आपके रौजे के सुरक्षा कर्मचारियों को बंधक बना कर वहा 200 किलो टी एन टी लगाकर धामाका किया था जिसमें रौज़े का गुंबद एक मीनार शहीद हो गया था।
नई टिप्पणी जोड़ें