इराक़ में आतंकियों के विरुद्ध सेना का बड़ा अभियान


इराक़ की संयुक्त सेना कमान ने कहा है कि दक्षिणी प्रांत फ़ल्लूजा में सेना की कार्यवाही के दौरान साठ आतंकवादी हताहत और घायल हुए हैं।

सेना के बयान में कहा गया है कि सेना ने आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिस्रुल मुअज़्ज़ेफ़ीन और सक़लाविया क्षेत्र में पांच आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की कार्यवाही में दस आतंकवादी घायल भी हुए और सेना ने उनके ठिकानों को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया।

बयान में बताया गया है कि सेना की आठवीं ब्रिग्रेड ने सबीहात और फ़लाहात क्षेत्र में दाइश के 35 आतंकवादियों को मार गिराया। इसी प्रकार की इस कार्यवाही दो स्नाइपर मारे गये और आतंकवादियों की तीन गाड़ियां ध्वस्त हुईं।

सेना ने इसी प्रकार फ़ल्लूजा के आमेरिया क्षेत्र में एक कार्यवाही में आतंकवादियों के पांच ठिकानों को नष्ट कर दिया जिसके दौरान सात आतंकवादी मारे गये। इससे पूर्व शनिवार की सेना की कार्यवाही में सौ आतंकवादी मारे गये थे।

नई टिप्पणी जोड़ें