बाराबंकी में हज़रत फ़ातेमा के जीवन पर आयोजित सेमिनार में शिया और सुन्नी विद्वान समिलित हुए
टीवी शिया रिपोर्ट . बाराबंकी, स्थानीय नगर पालीका में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) के जीवन पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया, इस सिमेनार में शिया, सुन्नी विद्वान समिलित हुए और उन्होंने आपकी जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए।
शिया धर्मगुरू मौलाना हमीदुल हसन ने बोलते हुए कहा कि रसूले ख़ुदा (स) ने अपनी बेटी की परवरिश कर के समाज को शिक्षा दी कि औरत को पर्दे में रहते हुए भी सारे अधिकार पाने का अधिकार है,
उन्होंने कहा फ़ातेमा (स) ने मालदार मां की बेटी होने के बावजूद अपने पति और बच्चों के साथ सादा जीवन व्यतीत किया।
मौलाना अब्दुल इरफ़ान फ़िरंगी महली ने कहाः जनाबे फ़ातेमा एक बेहतरीन बेटी, बेहतरीन पत्नी और एक बेहतरीन माँ थ।
नई टिप्पणी जोड़ें