इमाम अली नक़ी (अ) की शहादत के अवसर पर इराक़ में शिया श्रद्धालुओं पर आत्मघाती हमला
तीन रजब इमाम अली नक़ी (अ) की शहादत के अवसर पर सैक़ड़ों इराक़ी और विदेशी श्रद्धालु आपके रौज़े सामर्रा पहुंच कर आपको श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए चल पड़े हैं।
सलाहुद्दी प्रांत के एक पुलिस अधिकारी ने बताता हैः शुक्रवार के दिन इमाम अली नक़ी (अ) के श्रद्धालुओं पर हुए आत्मघाती हमले में तीन लोग शहीद और कई घालय हुए हैं।
उन्होंने कहाः एक आत्मघाती हमलावर जो इन श्रद्धालुओं की तरफ़ बढ़ रहा था पुलिस ने उसको पहचान लिया और उसको आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की जिसपर उसने धमाका कर दिया और इस धमाके में एक पुलिस अधिकारी आमिल नज्म और तीन दूसरे पुसिल वाले शहीद हो गए और कई पुलिसवाले और श्रद्धालु घायल हुए।
नई टिप्पणी जोड़ें