इराक के चुनाव में जनता की भरपूर भागीदारी, तानाशाहों और आतंकवादियों के मुंह पर एक और तमांचा + चित्र
टीवी शिया रिपोर्ट इराक़ में बुधवार को तीसरे संसदीय चुनाव में वोट डाले गए - पूरे इराक में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।
इराक में बुधवार को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए दो करोड़ दस लाख से अधिक इराकी नागरिक मताधिकार रखते थे
मतदान के लिए आठ हजार दो सौ चालीस केन्द्रों और छप्पन हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे - कुल मिलाकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नौ हज़ार उम्मीदवार मैदान में थे।
इराक में संसदीय चुनाव के मौके पर कई मतदान केंद्रों और सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमले, बम विस्फोट और अन्य हिंसक घटनाओं में सुरक्षा अधिकारियों सहित कम से कम 30 लोग मारे और 70 के करीब घायल हो गए।
इराक प्रधानमंत्री नूरी मलीकी ने बुधवार को बगदाद में अपना वोट देते हुए पूरे संतोष इस बात का ऐलान किया कि उनके नेतृत्व राजनीतिक पार्टी "कानून" को ही सफलता प्राप्त होगी।
उधर इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्रों से भी समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि प्रमुख कुर्द नेता नचयारवान बारज़ानी ने राज्य अरबील के ऐयनकावह क्षेत्र में अपना वोट डाला।
बारज़ानी ने अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इराक के संसदीय चुनावों और उसी तरह निकाय परिषदों के चुनाव सभी इराक़ियों और कुर्द क्षेत्र के निवासियों की सफलता है, और इन चुनाव का बहुत अधिक महत्व है।
इराक की उच्च इस्लामी संसद के प्रमुख और इराक के अलमवातिन राजनीतिक गुट के चैयरमैन अम्मार हकीम ने बगदाद में अपना वोट डालने के बाद कहा कि हर इराक शहरी का वोट देश में सक्रिय आतंकवादी समूहों की ओर, बंदूक से निकली हुई एक गोली है।
उन्होंने कहा कि आज का दिन इराक में लोकतंत्र के सूर्योदय का दिन है और इराकी जनता का वोट बेहद आदरणीय है।
सद्र पार्टी के प्रमुख मुक़तदा सद्र ने भी नजफ़े अशरफ़ में अपना मत प्रयोग करने के बाद इराकी जनता से कहा कि वह संसदीय चुनाव में भरपूर तरीके से भाग लेकर सबसे योग्य उम्मीदवार का चयन करें।
तेल और ऊर्जा के मामलों के उप प्रधानमंत्री हुसैन शहरिस्तानी ने भी अपना वोट देने के बाद कहा कि चुनाव में जनता की व्यापक भागीदारी ही आतंकवाद के मुंह पर जोरदार तमाचा है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मंगलवार को एक बयान में इराक में तीस अप्रैल को होने वाले आम चुनाव को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह चुनाव इराक में लोकतांत्रिक परिवर्तन के रास्ते में बड़ा क़दम और देश में शांति एवं सुरक्षा स्थापित करने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा।
बान की मून ने इराक के स्वतंत्र चुनाव आयोग की व्यापक सफलता और निर्धारित समय के भीतर राष्ट्रीय सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार चुनाव कराने की क्षमता की सराहना की।
इराक से मिली खबरों में कहा गया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान इराकी जनता में अपार उत्साह देखा गया और लोगों ने बिना डर और भय के मतदान केंद्रों पर जाकर अपने पक्ष मताधिकार का उपयोग किया।
इराक में संसदीय चुनाव को देखते हुए देश के कुछ राज्यों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे लेकिन करबला और नजफ़े अशरफ़ जैसे राज्यों में लोगों की आवा जाही पर पाबंदी नहीं थी और इन राज्यों में स्थिति पूरी तरह सामान्य बताए गई हैं।
इराक में अलकायदा से जुड़े आतंकवादी गुटों की ओर से संसदीय चुनाव में खलल डालने की कोशिशों के बावजूद बुधवार को बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे थे।
मौजूदा प्रधानमंत्री नूरी मलीकी की लोकप्रियता को देखते हुए राजनीतिक विश्लेषकों अनुमान है कि अलमालेकी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चुने जाएंगे।
नई टिप्पणी जोड़ें