जिहाद के नाम पर धोखा खाया जवान वहाबी मुफ़्ती के विरुद्ध मुक़द्दमा दायर करेगा!!
एक जवान जिसका नाम "मुसफ़िर" जो वहाबी मुफ़्तियों के जिहाद के फ़तवे का धोख़ा खा कर और उनके बहकावे में आकर सीरिया गया था, उनसे सऊदी अरब वापस आने के बाद कहा है कि वह मोहम्मद अलअलीफ़ी (वहाबी मुफ़्ती) के विरुद्ध मुक़द्दमा दायर करेगा।
मुसफ़िर की माँ ने कुछ दिन पहले सऊदी अरब के bbm चैनल के टेलीकास्ट होने वाले प्रोग्राम "अलसामिना" में रो रो कर अपने बेटे को वापस लाए जाने की गुहार की थी,
लेकिन इस माँ के उत्तर में अलअरीफ़ी ने कह था कि इस माँ का यह कार्य प्रोग्राम चलाने वालों की मिलीभगत से हुआ है और यह केवल देखने वालों के आँसू बहाने के लिए था।
मुसफ़िर जो अभी जल्दी ही सीरिया से वापस आया है ने "अलसामेना" प्रोग्राम में उपस्थित होकर कहाः मैं अलअरीफ़ी से अपनी मां के अपमान का बदला हूँगा और उसके विरुद्ध शिकायत करूँगा।
उसने कहाः बहुत से मुफ़्ती सोशल नेटवर्कों सक्रिय हैं जो "तुम्हारे भाई सीरिया में हैं और तुम यहां हो" जैसे बातें करके हम जैसे लोगों को धोखा दे रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें