आतंकी हमले में 21 लोगों की मौत


सीरिया के हलब शहर में विदेशी समर्थन प्राप्त आतंकावदियों के हमलों में कम से कम 21 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं।

रविवार को विदेशी समर्थन प्राप्त तकफ़ीरी आतंकवादियों ने हलब के पुराने क्षेत्र में स्थित सुरक्षा बलों के मुख्यालय समेत कई इलाक़ों पर मोर्टार गोले बरसाए।

सीरियाई सरकारी टेलीविजन के अनुसार, आतंकवादियों ने औद्योगिक चैंबर सहित कई इमारतों को नष्ट कर दिया।

सीरिया में पिछले कुछ महीनों से आतंकवादी गुट आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को लगातार निशाना बना रहे हैं।

इस बीच, देश में आतंकवादी गुटों के खिलाफ़ लड़ाई में सीरियाई सेना निरंतर  महत्वपूर्ण सफ़लताएं अर्जित कर रही है।

रविवार ही को सीरियाई बलों ने हलब प्रांत में अल-रमोसे ज़िले पर नियंत्रण स्थापित कर लिया और बड़ी संख्या में उग्रवादियों को मार गिराया।

सेना ने होम्स सहित देश के अन्य क्षेत्रों में भी उग्रवादियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया।

नई टिप्पणी जोड़ें