पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की टारगेट किलिंग पर विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में शिया मुसलमानों की टारगेट किलिंग और बड़े पैमाने पर उन्हें चरमपंथी कार्यवाहियों में निशाना बनाए जाने के ख़िलाफ़ एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।
पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादियों के हाथों तीन शिया मुसलमानों की हत्या के विरोध में आयोजित रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों ने शिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ते आतंकवादी हमलों पर गहरी चिंता जताई और सरकार से आतंकवाद, चरमपंथ और सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ प्रभावी क़दम उठाने की मांग की।
प्रदर्शनकारी तकफ़ीरी उग्रवादी समूहों और सरकार के विरुद्ध नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने भाड़े के तकफ़ीरी आतंकवादी तत्वों और तालिबान समर्थक गुटों पर आरोप लगाया कि वह देश को कमज़ोर करने के लिए शिया समुदाय को निशाना बना रहे हैं।
प्रदर्शन में शामिल शिया समुदाय की प्रसिद्ध हस्तियों ने शिया समुदाय की रक्षा करने में विफलता के लिए सरकार की निंदा भी की और कहा कि इस्लामाबाद सरकार टारगेट किलिंग बंद कराने के लिए प्रभावी क़दम उठाए या फिर सत्ता से अलग हो जाए।
इस बीच, शिया मुसलमानों की प्रमुख पार्टी मजलिसे वहदतुल मुस्लेमीन ने देश भर में धरने और विरोध प्रदर्शनों के आयोजन का आहवान किया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान में चरमपंथियों के लिए विदेश से फ़ंड आते ही देश में टारगेट किलिंग और आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हो जाती है।
नई टिप्पणी जोड़ें