सऊदी अरब क्षेत्र में अस्थिरता फैला रहा है


इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने कहा है कि देश का विभाजन स्वीकार नहीं है और चुनाव आगामी 30 अप्रैल को ही कराए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नूरी मालेकी नेक कहा कि सऊदी अरब की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सऊदी अबर इराक़ के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है वह सीरिया इराक़, लेबनान फिर ईरान की सरकारों का तख़्ता उलट देने का सपना देख रहा है।

नूरी मालेकी ने कहा कि सऊदी अरब क्षेत्र में समस्यओं को जन्म देने वाला देश बन गया है।

प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने अलमनार टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि इराक़ में धार्मिक सांप्रदायिकता नहीं बल्कि राजनैतिक सांप्रदायिकता है और कुछ नेता इसी सांप्रदायिकता के माध्यम से जन समर्थन प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

कुर्दिस्तान क्षेत्र को इराक़ से अलग करने की कुर्दों की मांग के बारे में इराक़ के प्रधानमंत्री ने कहा कि इराक़ अथवा किसी भी प्रांत को यह अधिकार नहीं है कि वह इराक़ से अलग होने की मांग करे क्योंकि यह मांग इराक़ के संविधान के विपरीत है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इराक़ स्वतंत्र एकजुट राष्ट्र है।

नई टिप्पणी जोड़ें