बहरैन में प्रशासनिक स्तर पर जारी है जनता का दमन


बहरैन में मानवाधिकार के घोर हनन पर विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के विरोध के बावजूद आले ख़लीफा शासन की ओर से दमनात्मक कार्यवाहियां यथावत जारी हैं।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, बहरैनी सुरक्षा बलों ने सनाबिस क्षेत्र पर हमला किया और इस क्षेत्र का परिवेष्टन कर रखा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की ओर जाने वाले मार्गों पर विभिन्न चेक पोस्ट बना दिए हैं।

उधर बहरैन के मानवाधिकार केंद्र ने प्रशासन की दमनात्मक कार्यवाहियों पर रोक थाम के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ से दबाव डालने की मांग की है

नई टिप्पणी जोड़ें