‘मोदी’ का अर्थ है ‘मैंन ऑफ डैमेज टू इंडिया’
राज्य के विकास का सारा श्रेय गुजरात के लोगों को देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने आज बीजेपी और इसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि विकास का सारा श्रेय वे ले जा रहे हैं और लोगों से महत्वपूर्ण सूचनाएं छिपा रहे हैं।
गांधी परिवार पर मोदी की शनिवार की टिप्पणी का जिक्र करते हुए सिंघवी ने अपने दौरे में मोदी को ‘मैन ऑफ डैमेज टू इंडिया’ और बीजेपी को ‘भारत जलाओ पार्टी’ बताई। मोदी ने कांग्रेस से पूछा था कि आरएसवीपी (राहुल, सोनिया, वाड्रा, प्रियंका) मॉडल के बारे में बताए।
सिंघवी ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि आरएसवीपी कितना सत्य है, लेकिन आरएसवीपी पर मोदी को मेरा जवाब है ‘मैन ऑफ डैमेज टू इंडिया’- मोदी। भाजपा है ‘भारत जलाओ पार्टी’।' उन्होंने भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने और 'भाई को भाई के खिलाफ भड़काने' के भी आरोप लगाए।
वह बिहार भाजपा के नेता गिरिराज सिंह की टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे जिसमें सिंह ने कहा था कि चुनाव परिणामों के बाद मोदी विरोधी लोगों को पाकिस्तान भागना पड़ेगा।
सिंघवी ने कहा, 'सिंह की टिप्पणी दिखाती है कि भाजपा समुदायों के बीच दरार पैदा करने और अपने लाभ के लिए देश को बांटने में विश्वास करती है लेकिन आज मैं यहां मोदी के झूठे वादे एवं गुजरात में विकास के झूठे प्रचार के बारे में बात करने आया हूं। मुझे यह स्वीकार करने में समस्या नहीं है कि गुजरात में समृद्धि बढ़ी है, लेकिन यह गुजराती लोगों के श्रम के कारण है न कि बीजेपी या मोदी के मुख्यमंत्री बनने से हुआ है।' सिंघवी ने दावा किया कि 2001 में मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात का औसत विकास 9 फीसदी से 10 फीसदी रहा।
उन्होंने कहा, 'अगर आप पिछली तीन सरकारों के आंकड़े देखें तो करीब 15 वर्षों तक यह करीब 16 फीसदी रही, लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने उपलब्धि का हौव्वा खड़ा नहीं किया। जबकि विकास को वास्तव में नीचे लाने वाले मोदी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।'
नई टिप्पणी जोड़ें