इराक़ अशांति में दसियों लोग मारे गए
इराक़ में आतंकवादी हमलों व हिंसक घटनाओं में 14 व्यक्ति मारे गए।
जर्मन समाचार एजेंसी के अनुसार शुक्रवार को उत्तरी इराक़ के सलाहुद्दीन प्रांत के केन्द्र तिकरीत में आतंकवादियों के तीन अलग अलग हमले में पांच सैनिक मारे गए और एक ज़ख़्मी हुआ।
शुक्रवार को पूर्वी इराक़ के दियाला प्रांत के केन्द्र बाक़ूबा में आतंकवादियों ने उत्तरी बाक़ूबा के क़रे तप्पे क्षेत्र पर तीन मार्टर गोले फ़ायर किए जिसमें तीन इराक़ी नागरिक हताहत हुए।
दियाला प्रांत के मेक़दादिया क्षेत्र के पुलिस प्रमुख ख़ालिस अर्रुबैई के वाहन के मार्ग में एक धमाका हुआ जिसमें दो व्यक्ति मारे गए। इस हमले में ख़ालिस अर्रुबैई बाल बाल बच गए।
उत्तरी बाक़ूबा के ख़ालिस इलाक़े में गश्त कर रही इराक़ी सेना के मार्ग में एक बम धमाका हुआ जिसमें इराक़ी सेना के तीन जवान मारे गए और पांच अन्य ज़ख़्मी हुए।
इस बीच एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी इराक़ के कर्कूक शहर में इराक़ी सेना की कार्यवाही में आतंकवादी गुट दाइश के चार तत्व मारे गए।
दूसरी ओर इराक़ के उत्तरी नगर मूसिल में अलक़ाएदा की शाखा दाइश का एक सरग़ना मारा गया है।
अधिकारी ने नाम प्रकट न किए जाने की शर्त पर शुक्रवार को बताया कि दाइश का सतम अज़ामी नामक सरग़ना घात लगाकर किए गए हमले में मारा गया। समझा जाता है कि यह हमला स्थानीय क़बीलों के बंदूक़धारियों ने किए।
एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र के क़बीले दाइश का बहिष्कार करते हैं।
ज्ञात हरे इराक़ के अलअंबार प्रांत सहित पश्चिमी क्षेत्रों में इराक़ी सेना स्थानीय सुन्नी क़बीलों के साथ अलक़ाएदा के आतंकवादियों से लड़ रही है।
अज़ावी ऐसे समय मारा गया जब इराक़ में 30 अप्रैल को आम चुनाव होने वाले हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें