ज़ायोनी सैनिकों के हमले में एक फ़िलिस्तीनी महिला की मौत


जार्डन नदी के पश्चिमी किनारे पर जायोनी सैनिकों ने एक फिलिस्तीनी महिला को शहीद कर दिया। फिलिस्तीन से प्राप्त समाचारों के अनुसार जायोनी सैनिकों ने सोमवार की रात को बैते लहम के पश्चिम में आएदा शरणार्थी शिविर में रहने वाले लोगों की ओर आंसू गैस का गोला फायर किया जिससे परिमाम में दम घुटने से एक ४४ वर्षीय फिलिस्तीनी महिला शहीद हो गयी।

उधर जायोनी रेडियो ने सूचना दी है कि सोमवार को ग़ज़्ज़ा पट्टी की ओर से एक मार्टर गोला सुरक्षा दीवार के निकट आकर गिरा जिसके बाद से गज़्ज़ा पट्टी की सीमा पर तैनात जायोनी सैनों को चौकस कर दिया गया है।

नई टिप्पणी जोड़ें