बैहरैन में आले ख़लीफ़ा के गुर्गों का आयतुल्लाह सीस्तानी के आफ़िस पर हमला


टीवी शिया अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार बैहरैन में आले ख़लीफ़ा के गुर्गों ने आज सुबह के समय आयतुल्लाह सीस्तानी के आफ़िस पर हमला किया और वहां से दो आलिमों को गिरफ़्तार कर लिया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार आयतुल्लाह सीस्तानी के आफ़िस के गिरफ़्तार किए गए आलिमों को 6 घंटे तक सीबीआई के आफ़िस में रखा गया और वहां उनका अपमान किया गया।

बैहरैन के ह्यूमन राइट्स वॉच ने इस हमले की निंदा करते हुए विश्व की धार्मिक संस्थाओं से मांग की है कि इस हमले की निंदा करें और बैहरैन सरकार द्वारा अहलेबैत के मानने वालों के विरुद्ध किसी भी प्रकार क़दम उठाने से रोकने का दबाव डालें।

नई टिप्पणी जोड़ें