इराक़ में चुनाव को देखते चुनाव आयोग ने उठाए आवश्यक क़दम
इराक़ में चुनाव आयोग ने चुनाव को कामयाबी के साथ आयोजित कराने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने की सूचना दी है।
सोमरिया न्यूज़ के मुताबिक़ इराक़ी चुनाव आयोग के अधिकारी मेक़दाद अश्शरीफ़ी ने रविवार को बग़दाद में एक प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग ने संसदीय चुनाव को अशांत क्षेत्रों विशेष रूप से अलअंबार प्रांत में सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए सभी उपाय कर लिए हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं के स्मार्ट कार्ड के सही इस्तेमाल और मतदाताओं के मतों से खिलवाड़ को रोकने या किसी प्रकार की धांधली को रोकने के लिए उचित उपाय कर लिए गए हैं।
ज्ञात रहे कि इराक़ में 30 अप्रैल को आम चुनाव में पहली बार मतदाता स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करेंगे।
नई टिप्पणी जोड़ें