अफ़ग़ानिस्तान में सेना ने 13 तालेबान आतंकी मार गिराए
अफ़ग़ानिस्तान में 13 तालेबान मारे गए हैं।
इरना की रपोर्ट के मुताबिक़ अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस और सेना के साथ झड़प में तालेबान के तेरह सदस्य मारे गए और तेरह अन्य गिरफ़्तार किए गए। इस कार्यवाही में लग़मान, बग़लान, तोख़ार, सरपुल, क़न्दहार, लूगर और पक्तिका में ग्यारह बम निष्क्रिय किए गए।
शनिवार को भी अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में चौदह तालेबान के मारे जाने और नौ को गिरफ़्तार किए जाने की सूचना दी थी।
दूसरी ओर तालेबान के प्रवक्ता ने चार अफ़ग़ान सैनिकों के मारे जाने व घायल होने की सूचना दी है। रेडियो तेहरान की पश्तू सेवा के मुताबिक़ तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि रविवार को नंगरहार प्रांत के केन्द्र जलालाबाद शहर में अफ़ग़ान सेना की छावनी के सामने एक बम धमाका हुआ जिसमें तीन सैनिक मारे गए और एक अन्य ज़ख़्मी हुआ।
तालेबान के प्रवक्ता ने बताया कि दो दिन पहले लूगर प्रांत के चर्ख़ शहर में अफ़ग़ान व विदेशी सैनिकों ने जिस आम अफ़ग़ान नागरिक का अपहरण किया था उसकी यातनाओं के कारण मौत हो गयी। इसी प्रकार ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने ग़ज़्नी प्रांत के वाएज़ शहर में एक अमरीकी छावनी के ख़ाली होने की सूचना दी है।
नई टिप्पणी जोड़ें