पाकिस्तान ने भारत की नई सरकार के साथ सहयोग का एलान किया


भारत में पाकिस्तान के राजदूत ने कहा कि पाकिस्तान, चुनाव परिणाम में बनने वाली सरकार से बातचीत करेगा ताकि दोनों देशों के बीच समस्याओं और विवादों के स्थायी समाधान शीघ्र खोजे जा सकें।

नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा जून 2014 में बनने वाली नई सरकार और नवाज़ शरीफ़ सरकार विवादों के साथ कार्य शैली आगे नहीं बढ़ सकती। उन्होंने कहा कि स्थाई मित्रता और अच्छे संबंधों के लिए विवादों को जड़ से खत्म करना होगा।

पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने आशा व्यक्त की है कि भारत सरकार नवाज़ शरीफ़ के प्रयासों का सकारात्मक जवाब देगी और विवादों का समाधान करेगी

नई टिप्पणी जोड़ें