हिज़बुल्लाह के सैनिक पवित्र शिया स्थलों के अतिरिक्त चर्च की भी कर रहे हैं सुरक्षा

यह चित्र सीरिया में आतंकवादियों के मुक़ाबले में सीरिया के लोगों के बीच की एकता को दिखाता है जो सीरिया के नर्क बना देना चाहते हैं और दूसरे तरीफ़ यह चित्र हिज़बुल्लाह की व्यवहार को भी दूसरों तक पहुंचाता है, जब्कि यह तकफ़ीरी वहाबी हर प्रकार से यह प्रयत्न कर रहे हैं कि लोगों के बीच के मज़बही मतभेदों के माध्यम से उनके बीच हिंसा फैला सकें।

हिज़बुल्लाह के सैनिक शियों के पवित्र स्थलों की सुरक्षा करने के साथ साथ सीरिया के सैदनाया शहर में एक ऐतिहासिक चर्च की सुरक्षा कर रहे हैं जिस पर यह तकफ़ीरी आतंकवादियों ने हमला करने का प्लान बनाया है।

कूरकुवादों के पहाड़ पर स्थित हज़रत ईसा मसीह की यह मूर्ति इस संसार की सबसे बड़ी मूर्ति है।

नई टिप्पणी जोड़ें