पाकिस्तान जारी है शिया मुसलमानों की टारगेट किलिंग
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में पिछले चार दिनों में अब तक दो शिया डाक्टर दो शिया वकील और तीन शिया व्यापारियों को क़त्ल किया जा चुका है।
पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान का शहर कराची शिया मुसलमानों की क़त्लगाह बना हुआ है, आज तकफ़ीरी वहाबियों ने एक इमाम बारगाह के पास हमला कर के एक डाक्टर ग़ुलाम हैदर को क़त्ल कर दिया, इस डाक्टर पर तकफ़ीरियों ने हमला किया जब वह अपने घर की तरफ़ जा रहे थे।
नई टिप्पणी जोड़ें