सीरिया में आतंकवादी कमांडर सहित 64 हताहत
सीरिया के लाज़ाक़िया के आस पास के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकी संगठन अहरारुल शाम के कमांडर "अनस अलहलवा" जो कि "अबू मुहाजिर" के नाम से प्रसिद्ध है दूसरे 64 आतंकियों के साथ मार गिराया गया।
सूत्रों से पता चला है कि अबू मोहाजिर को "कसब" शहर में मारा गया है, सीरियन आर्मी ने लाज़ाक़िया के आस पास के क्षेत्रों में आतंकियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 40 अरबी और दूसरे देशों के 64 आतंकियों को मार गिराया है।
सूत्रों के अनुसार सीरिया में हथियाबंद आतंकवादियों को कड़ी हार का सामना करना पड़ा है ,
सऊदी अरब और तुर्की और कुछ दूसरे देश इन आतंकवादियों को हथियार सप्लाई कर रहे हैं।
सूत्रों से पता चला है कि सऊदी अरब पाकिस्तान से हथियार ख़रीद कर सीरिया में आतंकियों को भेज रहा है और इस ख़रीद में सऊदी अरब ने पाकिस्तान को डेढ़ अरब डालर की रक़म दी है, जिसे पाकिस्तानी सरकार कभी, क़र्ज़, कभी उपहार और कभी तोहफ़ा कह रही है।
नई टिप्पणी जोड़ें