सीरियाई सेना ने 50 आतंकियों को नर्क पहुंचाया
सीरियाई सुरक्षा बलों ने देश के उत्तर में कम से कम पचास आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।
अलआलम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में एमनेस्टी इंटरनेशनल ने घोषणा की है कि इस देश के सुरक्षा बलों ने हस्के क्षेत्र के समीप मर्कदा गांव में जिब्हतुन्स्रा के ३९ आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।
अलआलम के अनुसार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के मध्य होने वाली लड़ाई में आतंकवादी गुट दायिश के भी कम से कम १३ आतंकवादी मारे गये हैं। मर्कदा पर अब सेना का नियंत्रण हो गया है। चूंकि यह गांव दैरूज़्ज़ूर क्षेत्र के रास्ते में स्थित है इसलिए यह स्ट्रैटेजिक महत्व का स्वामी है।
नई टिप्पणी जोड़ें