अफ़ग़ानिस्तान में 16 तालेबान आतंकी ढेर


अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा बलों ने इस देश के सरपुल प्रांत में सोलह तालेबान को मारने का दावा किया है।

काबुल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सरपुल प्रांत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नूर हबीब गुल बहारी ने सोमवार को स्थानीय संचार माध्यमों को बताया कि सय्याद नगर में सुरक्षा बलों और तालेबान के बीच हुई झड़प में कम से कम सोलह तालेबान मारे गए। उन्होंने कहा कि इस मुडभेड़ में तीन तालेबान घायल भी हुए जबकि तीन अन्य को गिरफ़्तार कर लिया गया।

इस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन तालेबान के मारे जाने से अफ़ग़ानिस्तान की सुरक्षा स्थिति में सुधार आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही में चार पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें