हलब जल रहा है/ अलराशेदीन में क़यामत आ गई

सुरक्षा सूत्रों ने सीरिया में हलब शहर के पास फूआ व कफ़रिया क्षेत्र में धमाके की ख़बर दी है।

 

एक धमाका पश्चिमी अदलिब के अलहाशेदीन क्षेत्र में फ़ुआ व कफ़रिया के लोगों को ले जाने के लिए बसों के खड़े होने के स्थान पर हुआ है।

समाचारिक सूत्रों ने बताया है कि इस आत्मघाती धमाके में मरने वालों की संख्या 100 से अधिक लोगों को मारे जाने की ख़बर है और 50 से अधिक घायल हुए हैं।

सीरियन सूत्रों के अनुसार यह धमाका आत्घाती हमला था।

सीरिया के अलअख़बार चैनल ने बताया है कि एक आतंकवादी ने एक कार बम को फ़ूआ व कफ़रिया के लोगों को ले जाने के लिए खड़ी बसों की जगह पर विस्फोटित कर दिया।

मीडिया सूत्रों ने बताया है कि इन बसों से पहले तक दूसरी बसों ने फ़ूआ व कफ़रिया के 5000 लोगों को लेकर अलराशेदीन पहुँच चुकी है ताकि आतंकवादियों की रिहाई के बदले आम नागरिकों को छुड़ाया जा सके।

अलमनार के अनुसार फ़ूआ व कफ़रिया के 220 लोग अलराशेदीन में होने वाले धमाके में घायल हुए हैं और घटना स्थल पर मौजूद दूसरे घायलों की हालत चिंता जनक है।

अलमनार के अनुसार घायलों से भरी 5 बसों को अलहाशेदीन में निकाला जा सकता है।

दूसरी तरफ़ अलमयादीन ने बताया है कि सशस्त्र गुट घायलों को हलब पहुँचाए जाने का विरोध कर दिया और उनको तुर्की की सहायता गाडियों से तुर्की के अस्पतालों में पहुँचाया गया है।

तहरीर अलशाम ने एंबुलेंस तुर्की से मंगवाई हैं ताकि घायलों को तुर्की पहुँचाया जा सके ।

नई टिप्पणी जोड़ें