पाकिस्तान का झंडा लहराया तो नहीं देख पाओगे मैच


बांग्लादेश में क्रिकेट के दीवानों की कोई कमी नहीं है। इस देश में कोई भी टीम खेले स्‍थानीय प्रशंसक विदेशी टीमों का जमकर उत्साह बढ़ाते हैं।

इस समय यहां पर ट्वंटी-20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और इसका रोमांच अपने चरम पर है।

लेकिन टूर्नामेंट के आयोजकों ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी करते हुए स्‍थानीय प्रशंसकों पर किसी दूसरे देश की टीम का झंडा लेकर स्टेडियम में जाने पर रोक लगा दी है। खासकर पाकिस्‍तान के राष्ट्रीय झंडे पर।

बांग्लादेश आज (26 मार्च) ही के दिन विश्व पटल पर नए देश के रूप में उभरा था। बांग्लादेश 1971 से पहले पाकिस्तान का हिस्सा था और उस समय गृह युद्ध में बांग्लादेश में करीब 30 लाख लोग मारे गए थे। बांग्लादेश ने यह फैसला 44वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर लिया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड को ऐसी जानकारी मिली की कि कुछ स्‍थानीय प्रशंसक विदेशी टीमों के राष्ट्रीय झंडे को लहरा रहे हैं और यह देश की झंडा नियम का सरासर उल्लंघन है।

बांग्लादेश ने स्‍थानीय लोगों को विदेशी झंडे के साथ जाने पर स्टेडियम में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। प्रवक्ता ने कहा कि हमने इस दिशा में कुछ निर्देश भी जारी किए हैं।

नए आदेश के तहत सुरक्षा अधिकारियों और गार्ड्स को आदेश दिया गया है कि वे इसे तय करें कि कोई भी बांग्लादेशी स्टेडियम में विदेशी झंडे के साथ प्रवेश नहीं करने पाए।

नई टिप्पणी जोड़ें