इस्राईली सेना के हमले में तीन फ़िलिस्तीनी शहीद
ज़ायोनी शासन के सैनिकों और फ़िलिस्तीनियों के बीच झड़प में तीन फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए हैं।
शनिवार की सुबह अनेक इस्राईली सैनिकों ने पश्चिमी तट के जेनीन शरणार्थी शिविर में स्थित एक घर का परिवेष्टन कर लिया जिसमें कई फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ता मौजूद थे।
इसके बाद दोनों ओर से फ़ायरिंग आरंभ हो गई जिसमें हमास की सैन्य शाखा क़स्साम ब्रिगेड का एक सदस्य और दो अन्य फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ता शहीद हो गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों में से एक की स्थिति चिंताजनक बताई गई है।
ज़ायोनी सैनिकों ने इसी प्रकार बुल्डोज़रों के माध्यम से कई घरों को ध्वस्त कर दिया। सूचना के अनुसार इस झड़प में कई इस्राईली सैनिक भी घायल हुए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें