अलक़ायदा द्वारा बनाई गई फ़िल्म “वाइट हेलमेट्स” ने जीता ऑस्कर एवार्ड

सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद ने “वाइट हेलमेट्स” के नाम से अलक़ायदा के दिए जाने वाले पहले ऑस्कर एवार्ड को अचंभित कर देने वाला बताया है।

सीरिया अलक़ायदा से संबंधित लड़ रहे चरमपंथी संगठन अलनुस्रा फ़्रंट के लड़ाको के जीवन पर आधारित फ़िल्म "वाइट हेलमेट्स" को आस्कर की लघु डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है।

टीवी शिया। बशार असद ने आज शनिवार को चीनी चैनल वेनिक्स से बातचीत करते हुए कहाः अलनुस्रा फ़्रंट को मुबारकबाद देनी चाहिए! यह पहली बार है कि जब “अलक़ायदा” को ऑस्कर एवार्ड दिया जा रहा है और यह अचंभित कर देने वाला है।

उन्होंने कहाः इस फ़िल्म को ऑस्कर एवार्ड दिया जाना एक बार फिर साबित करता है कि ऑस्कर और नोबेल जैसे तभी एवार्ड किसी व्यक्ति या फिर फ़िल्म के एव विशेष राजनीति से प्रेरित होने के लिए जिए जाते हैं।

उन्होंने कहाः “वाइट हेलमेट्स” कहानी बहुत सीधी है! इसमें सीरिया में अलनुस्रा फ़्रंट के गंदे चेहरे को अच्छ दिखाने और मानव दोस्त दिखाने की कोशिश की गई है”

बताते चलें कि “वाइट हेलमेट्स” नामक यह फ़िल्म सीरिया में सशस्त्र गुटों के क़ब्ज़े वाले क्षेत्र में बनाई गई 40 मिनट की फ़िल्म है जिसको ओरलांडो वोन इनिसिडेल (Orlando von Einsiedel) ने डायरेक्ट किया है और उसके चित्र वाइट हेलमेट्स द्वारा तैयार किए गए हैं।

वाइट हेल्मेट द्वारा तैयार की गई इस फ़िल्म के दस्तावेज़ों द्वारा झूठे होने और वह दस्तावेज़ जो यह साबित करते हैं कि वाइट हेलमेट्स वाले यह लोग अलनुस्रा फ़्रंट और अलक़ायदा के आतंकी है, मीडिया और सोशल मीडिया पर इन तमाम सबूतों के बावजूद इस फ़िल्म को ऑस्कर एवार्ड दिया जाना अचंभित करने वाला है।

उल्लेखनीय है कि वाइट हेलमेट्स नामक इस 40 मिनट की डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में बेस्ट फ़िल्म माना गया है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें