अमरीका में दो महीने में चार मस्जिदों को लगाई गई आग

अमरीका में पिछले सात सप्ताह के दौरान चार मस्जिदों और इस्लामिक सेन्टर्ज़ को आग लगा दी गयी है।

बाज़फ़ीड वेब साइट की रिपोर्ट के अनुसार, 7 जनवरी 2017 को ओस्टन के लीक ट्रावेस क्षेत्र के निर्माणाधीन इस्लामिक सेन्टर में आग लगा दी गयी। इस घटना के एक सप्ताह बाद अर्थात 14 जनवरी को वाशिंग्टन के ईस्ट साइड क्षेत्र में एक इस्लामी सेन्टर को आग लगा दी गयी।  

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दोनों घटनाओं के दो सप्ताह बाद ही अर्थात 27 जनवरी को अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की ओर से सात मुस्लिम बाहुल्य देशों के नागरिकों पर अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध के आदेश के कुछ ही घंटे बाद टैक्सास के विक्टोरिया के इस्लामी सेन्टर में आग लगा दी गयी। इसी प्रकार पिछले शुक्रवार को भी अर्थात 24 फ़रवरी को टैम्पा में दारुस्सलाम नामक मस्जिद के दरवाज़े पर आंशिक रूप से आग लगा दी गयी। क्षेत्रीय अधिकारियों का कहना है कि तीन से चार आग की घटनाएं जानबूझकर हुई हैं।

अमरीका में क़ानूनी सेन्टर के एक जांचकर्ता मार्क पोटूक का कहना है कि हमने आज तक इस प्रकार की घटनाएं नहीं देखीं कि इतने कम समय में चार मस्जिदों को आ लगा दिया गया हो। यह मामला पूरे देश में इस्लाम विरोधी भावनाओं में वृद्धि का चिन्ह है। यह मुस्लमानों पर घृणा पर आधारित हमलों का भाग है।

बाज़फ़ीड वेब साइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि कुछ सप्ताह के दौरान अमरीका में अल्पसंख्यकों विशेषकर यहूदी सेन्टर के विरुद्ध हमलों में तेज़ी आई है। यह वह घटनाएं हैं जो अमरीकी इतिहास में अभूतपूर्व हैं।

 

नई टिप्पणी जोड़ें