जंग के लिए तैयार रहें, फैसला किया जा चुका है

ट्वीटर पर कुवैत के एक प्रसिद्ध कार्यकर्ता ने ग़ाज़ा पट्टी के प्रतिरोधी गुटों विशेषकर हमास को यह चेतावनी दी है कि वह युद्ध के लिए तैयार रहें क्योंकि ज़ायोनी शासन ने युद्ध करने का फ़ैसला कर लिया है।

ट्वीटर पर कुवैत के एक प्रसिद्ध कार्यकर्ता ने ग़ाज़ा पट्टी के प्रतिरोधी गुटों विशेषकर हमास को यह चेतावनी दी है कि वह युद्ध के लिए तैयार रहें क्योंकि ज़ायोनी शासन ने युद्ध करने का फ़ैसला कर लिया है।

इन्टरनेट न्यूज़ एजेंसी वतन ने ज़ेब असलमसारी के हवाले से कहा है कि वह ग़ाज़ा पट्टी के प्रतिरोधी गुटों विशेषकर हमास को चेतावनी देते हैं कि ज़ायोनी शासन ने युद्ध का फ़ैसला कर लिया है और यह युद्ध पिछले युद्धों का भाति नहीं होगा बल्कि यह उससे भी बड़ा युद्ध होगा इसलिए वह तैयार रहें।

ज़ायोनी संसद के सांसद हीम येलेन ने इससे पहले कहा था कि इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ग़ाज़ा में हमास आंदोलन के विरुद्ध युद्ध करेंगे।

इबरी भाषा के चैनल दो ने येलेन के हवाले से ख़बर दी है कि इस युद्ध का कारण सैन्य सा सुरक्षा नहीं है बल्कि यह युद्ध केवल इसलिए किया जाएगा कि अपने विरुद्ध जारी छानबीन के ग़लत रास्ते की तरफ़ मोड़ा जा सके।

लेकिन ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्री ओएगदूर लेबरमैन ने इस ख़बर को ग़लत बताया है और कहा है हमें किसी भी प्रकार की जंग के लिए कोई तैयारी नहीं कर रहे हैं और हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते हैं।

उन्होंने कहाः पार्टिमेंट के कुछ सदस्यों की तरफ़ से इस ख़बर का फैलाया जाना कि इस्राईल ग़ाज़ा पर एक और युद्ध थोपने जा रहा है सरासर झूठ और अफ़वाह है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें