जार्डन में लोगों ने प्रदर्शन करके इस्राईली राजदूत के निष्कासन की मांग की
जार्डन की जनता ने अपने देश से इस्राईल के राजदूत के निष्कासन की मांग की है।
प्रेस टीवी के अनुसार जार्डन वासियों ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन और जार्डन की सीमा पर ज़ायोनी सैनिकों के हाथों जार्डन के एक जज की हत्या पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को जार्डन की राजधानी ओमान में ज़ायोनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किये और अपने देश से इस्राईली राजदूत के निष्कासन की मांग की।
इन प्रदर्शनकारियों ने जहां प्रदर्शन के दौरान इस्राईल के झंडे जलाए वहीं पर उन्होंने ज़ायोनियों के हाथों फ़िलिस्तीनियों पर किये जा रहे अत्याचारों की भी भर्त्सना की।
इससे पहले बुधवार को जार्डन की संसद ने भी ज़ायोनी सैनिकों के हाथों जार्डन के एक जज की हत्या के विरोध में ज़ायोनी राजदूत के निष्कासन की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जार्डन के एक न्यायाधीश राएद ज़ईतर की ज़ायोनी सैनिकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
नई टिप्पणी जोड़ें