सऊदी अरब के संगीत कार्यक्रम में शैतान बैंड पार्टी भी हुई शामिल! + तस्वीरें
जद्दा शहर में इस्लामी सभ्यता के विरुद्ध संगीत कार्यक्रम ने इस्लामी हलक़ों में आलोचना का बाज़ार गर्म कर दिया है। अप्रत्याशित रूप से वहाबी कट्टरपंथी विचारधारा वाली अम्र बिल मारूफ़ कमेटी के किसी भी सदस्य ने इस संगीत कार्यक्रम को रोकने की कोशिश नहीं की।
जद्दा, सऊदी अरब (न्यूज़ एजेंसीस) जद्दा शहर में इस्लामी सभ्यता के विरुद्ध संगीत कार्यक्रम ने इस्लामी हलक़ों में आलोचना का बाज़ार गर्म कर दिया है। अप्रत्याशित रूप से वहाबी कट्टरपंथी विचारधारा वाली अम्र बिल मारूफ़ कमेटी के किसी भी सदस्य ने इस संगीत कार्यक्रम को रोकने की कोशिश नहीं की।
इस संबंध में, मिस्र की अलअज़हर यूनिवर्सिटी ने पश्चिम में शैतानों की पूजा करने वालों का प्रतीक माने जाने वाले स्वीडिश समूह घोस्ट की कार्यक्रम में भागीदारी की घोर निंदा की है।
जेद्दा के शहर में सामान्य संगीत संगीत कार्यक्रम, सऊदी अरब में इस्लाम हलकों की आलोचना का एक विशाल लहर किया गया है। अरब मामलों के बहुत से विश्लेषक सऊदी अरब में इस माहौल के लिए वली अह्द के उत्तराधिकारी और सऊदी अरब के रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान के 2030 प्लान का हिस्सा मानते हैं, और उनका मानना है कि इस इस्लाम विरोधी विचारधारा के कारण सऊदी अरब के युवाओं के लिए इस प्रकार के संगीत कार्यक्रमों और सिनेमा की यलग़ार होगी ताकि इस्लामिक संस्कृति को सऊदी अरब के समाज से पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।
पैग़म्बरे इस्लाम की धरती पर आले सऊद द्वारा इस प्रकार के अश्लील कार्यक्रमों का आयोजन उस स्थिति में हो रहा है कि जब बहुत सों का मानना है कि अम्र बिल मारूफ़ व नही अनिल मुनकर जैसे बदनाम कमेटियों ने महिलाओं से यात्रा करने और ड्राइविंग जैसे आधारभूत अधिकारों को छीन रखा है।
नई टिप्पणी जोड़ें