शैख़ ईसा क़ासिम के समर्थन में बहरैन के ओलेमा का तीव्र वक्तव्य, आले ख़लीफ़ा कोई भी बेवक़ूफ़ी करने से बचे
बहरैन के ओलेमा ने एक वक्तव्य “अंतिम सांस तक रक्षा” जारी करके शेख़ ईसा क़ासिम की सुरक्षा को शरई और फ़िक़्ही वाजिब और आले ख़लीफ़ा के बावक़ूफ़ियों का जवाब बताया है।
इस तीव्र वक्तव्य में आले ख़लीफ़ा सरकार को शेख़ ईसा क़ासिम के मामले में किसी भी प्रकार की बेवक़ूफ़ी करने के प्रति चेतावनी दी गई है।
बहरैन के ओलेमा ने ज़ोर देकर कहा है कि जनता ने संकल्प कर लिया है कि वह अपने लीडर और अपने राष्ट्रीय एवं धार्मिक प्रतीक की सुरक्षा के लिए कोई भी बलिदान देंगे।
इस वक्तव्य में कहा गया है कि अंतिम सांस तक शेख़ की सुरक्षा आले ख़लीफ़ा द्वारा उनके सिलसिले में की जाने वाली किसी भी बेवक़ूफ़ा का जवाब है, और यह मामला इतना अधिक गंभीर है कि इसमें किसी भी प्रकार की वेबक़ूफ़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बहरैन के ओलेमा ने जनता से अपील की है कि शेख़ ईसा क़ासिम की सुनवाई से एक रात पहले सभी नमाज़े जाफ़रे तय्यार पढ़ें।
बहरैन के अटार्नी जनरल ने कहा है कि 27 फ़रवरी को बहरैन क्रांति के आध्यात्मिक लीडर आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम के मामले की अंतिम सुनवाई होगी।।
नई टिप्पणी जोड़ें