मानवाधिकार पश्चिम का केवल एक हथकंडा है
संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि मानवाधिकार, ईरान से मुक़ाबले के लिए पश्चिम का एक नया हथकंडा है।
उन्होंने बुधवार की रात पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पश्चिम को जब इस बात का आभास हो गया कि ईरान ने परमाणु मुद्दे में सफलता प्राप्त कर ली है और परमाणु शस्त्रों की प्राप्ति संबंधी समस्त चिंताएं दूर हो गयी हैं तो उसने ईरान की मिज़ाइलों का बहाना बनाया और जब इसमें भी वह विफल हो गया तो इस बार मानवाधिकार का राग आलापा ताकि ईरान की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करे।
श्री लारीजानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की हालिया रिपोर्ट की निंदा करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में निराधार बातें भरी हुई हैं और ऐसा लगता है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने मोसाद और सीआईए से प्राप्त रिपोर्ट, पेश कर दी है।
संसद सभापति ने इस बिन्दु का उल्लेख करते हुए कि सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों के लिए हथियारों की सप्लाई, मानवाधिकारों का मुख्य मुद्दा है, कहा कि यदि वे मानवाधिकार में गंभीर हैं तो ग्वान्तानामो और अबू ग़रेब जेल में अमरीकियों की करतूतों की समीक्षा करें
नई टिप्पणी जोड़ें