इराक़ी सेना ने मूसिल हवाई अड्डा कराया आज़ाद
इराक़ी सेना ने मूसिल शहर को स्वतंत्र कराने की कार्यवाहियां जारी रखते हुए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण सफलता उस समय प्राप्त की जब उन्होंने मूसिल हवाई अड्डे को दाइश के नियंत्रण से पूरी तरह स्वतंत्र करा लिया।
मूसिल से प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि इराक़ी सेना ने मूसिल शहर के हवाई अड्डे को पूरी दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है जिसे दाइश का मज़बूत गढ़ समझा जाता था।
सूचना है कि इराक़ी सेना ने मूसिल के पश्चिमी क्षेत्र का परिवेष्टन और कड़ा कर दिया है और मूसिल शहर से मिले दाइश के एक बड़े अड्डे तक पहुंच गयी है।
इराक़ी सेना मूसिल शहर से मिले दाइश के एक बड़े अड्डे तक पहुंच गयी है। इराक़ की सेना के सूत्रों का कहना है कि मूसिल हवाई अड्डे को स्वतंत्र कराने की कार्यवाही में रैपिड एक्शन फ़ोर्स और आतंकवाद निरोधक सेना के जवान भी भाग ले रहे हैं। इराक़ के सरकारी टीवी चैनल ने इस से पहले समाचार थे कि इराक़ी सेना मूसिल हवाई अड्डे के अंदर प्रविष्ट हो गयी है।
इसी मध्य इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने मूसिल के पश्चिमी क्षेत्रों की स्वतंत्रता की कार्यवाहियों के दौरान आम नागरिकों की जान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने पर बल दिया है। इराक़ी सेना ने मूसिल सिटी के पश्चिमी क्षेत्र को दाइश के क़ब्ज़े से स्वतंत्र कराने की महत्वपूर्ण कार्यवाही का उल्लेख करते हुए कहा कि मूसिल के पश्चिमी क्षेत्र को स्वतंत्र कराने की कार्यवाहियां समस्त समस्याओं के बावजूद आशा से तेज़ी के साथ आगे बढ़ रही और हम अपने निर्धारित कार्यक्रम से आगे बढ़ रहे हैं।
दूसरी ओर दक्षिणी प्रांत बसरा के सुरक्षा अधिकारियों ने शाबिया आएल रिफ़ाइनरी पर बम धमाके की एक कार्यवाही को विफल बनाने की सूचना देते हुए कहा कि दो आतंकवादियों ने एक ट्रक में विस्फोटक पदार्थ लोड किया था जिसके माध्यम से वह इस आयल रिफ़ाइनरी को उड़ाना चाहते थे।
नई टिप्पणी जोड़ें