बश्शार असद ने दिया आदेश पीड़ित परिवारों की सहायता की जाए
संकट ग्रस्त देश सीरिया के राष्ट्रपति ने प्रांतों के गवर्नरों से मुलाक़ात में कहा कि हिंसा की भेंट चढ़ने वाले परिवारों की भरपूर सहायता की जाए और पुनरनिर्माण की प्रक्रिया को तेज़ किया जाए।
राष्ट्रपति बश्शार असद ने रविवार को दमिश्क़ में देश के गवर्नरों से मुलाक़ात में कहा कि आम नागरिकों से स्थायी रूप से संपर्क रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गवर्नरों को चाहिए कि हिंसा से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का दौरा करें तथा देश के पुनरनिर्माण से संबंधित फ़ैसलों में जनता को शामिल करें। बश्शार असद ने कहा कि पीड़ित परिवारों की समस्याएं तत्काल दूर करने का मार्ग खोजा जाना आवश्यक है।
इससे पहले गवर्नरों से मुलाक़ात में सीरिया के प्रधानमंत्री वाएल हलक़ी ने कहा कि देश में शांति व सुरक्षा की स्थापना सरकार की पहली प्राथमिकता है।
नई टिप्पणी जोड़ें