ज़ायोनी सेना की फ़ायरिंग में फ़िलिस्तीनी शहीद
जार्डन नदी के पश्चिमी तट पर ज़ायोनी सैनिकों की फ़ायरिंग में एक फ़िलिस्तीनी शहीद हो गया।
अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार जार्डन नदी के पश्चिमी तट के अरीहा नगर में ज़ायोनी सैनिकों की फ़ायरिंग में एक फ़िलिस्तीनी शहीद हो गया। इस रिपोर्ट के अनुसार, ज़ायोनी सैनिकों ने वेसाम सद्र नामक एक फ़िलिस्तीनी को उसकी रिहाई के चौबीस घंटे के भीतर ही गिरफ़्तार कर लिया।
ज़ायोनी सैनिकों ने इसी प्रकार सोमवार की सुबह अलख़लील नगर के जाबेरी क्षेत्र में फ़िलिस्तीनियों के घरों पर आक्रमण करके लगभग नौ फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार गिरफ़्तार किए गए फ़िलिस्तीनियों को अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें