इराक़ में बड़ा आतंकी हमला, 185 से अधिक घायल और हताहत
इराक़ में विभिन्न आतंकवादी आक्रमणों और कार बम के धमाकों में 38 लोग हताहत और लगभग डेढ़ सौ घायल हो गये।
अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को बाबिल प्रांत के नगर हिल्ला की केन्द्रीय चेक पोस्ट पर तेल टैंकर से किए गए धमाके में कम से कम 38 लोग हताहत और 147 घायल हुए।
आरंभिक रिपोर्टों में इस आतंकवादी आक्रमण में मारे जाने वालों की संख्या दस बताई गयी थी। घायलों में कई की स्थिति गंभीर है और मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।
शनिवार को भी इस देश के विभिन्न आतंकवादी आक्रमणों में कम से पंद्रह लोग मार गये थे।
नई टिप्पणी जोड़ें