सीरिया में एक और रिपोर्टर की आतंकियों द्वारा हत्या
पूर्वी सीरिया में टीवी चैनल के एक कैमरामैन की विदेशी समर्थन प्राप्त चरमपंथियों ने हत्या कर दी है।
बेरूत स्थित एक निजी टीवी चैनल अल-मयादीन के लिए काम करने वाले उमर अब्दुल क़ादिर को पूर्वी सीरिया के सबसे बड़े शहर दैरुज्ज़ौर में गोली मारकर घायल कर दिया गया था।
टीवी चैनल के अनुसार, अब्दुल क़ादिर के 27वें जन्म दिन के अवसर पर उस समय हत्या कर दी गई कि जब वे विदेशी समर्थन प्राप्त आतंकवादी गुटों और सीरियाई सैनिकों के बीच जारी लड़ाई की कवरेज कर रहे थे।
टीवी चैनल का कहना है कि एक निशानेबाज़ ने फ़ासले से कैमरामैन की गर्दन में गोली मार दी जिसके बाद अस्तपताल में उनकी मौत हो गई।
सीरिया में सन् 2011 से जारी हिंसा में प्रेस टीवी के एक संवाददाता समेत दर्जनों पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है।
नई टिप्पणी जोड़ें